- सीएमपीडीआई एवं रामकृष्ण मिशन टीबी सैनेटोरियम के बीच एमओए पर हस्ताक्षर
रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) निगमित सामाजिक दायित्व के तहत रांची के तुपुदाना स्थित रामकृष्ण मिशन टीबी सैनेटोरियम में अल्ट्रासाउंड कलर डोपलर सिस्टम स्थापित करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सीएमपीडीआई एवं रामकृष्ण मिशन टीबी सैनेटोरियम के बीच 21 दिसंबर को एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया।
सीएमपीडीआई के निदेशक आरएन झा की उपस्थिति में संस्थान के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) मनोज सहाय और रामकृष्ण मिशन टीबी सैनेटोरियम के सचिव स्वामी सत्संगानंद महाराज के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस परियोजना के निमित्त सीएमपीडीआई ने सीएसआर के तहत 10.50 लाख रुपए की निधि स्वीकृत की है।