जिलास्‍तरीय समागम में कस्तूरबा विद्यालय की तीन छात्रा ने हासिल किया शील्ड

झारखंड शिक्षा
Spread the love

योगेश पाण्डेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। जिलास्तरीय कस्तूरबा समागम में तिसरी कस्तूरबा बालिका विद्यालय की तीन छात्रा ने शील्ड हासिल किया। वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता में वर्ग 12 की छात्रा साजिया प्रवीण ने जीत हासिल की। वाद विवाद में प्रथम और भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।

नेहा कुमारी ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, वर्ग 8 की छात्रा काजल कुमारी ने क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अकेली दो शील्ड प्राप्त करने वाली साजिया प्रवीन ने जीत का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दि‍या। उसने कहा कि शिक्षकों ने काफी प्रयास किया। इसके फलस्वरूप जीत हासिल हुई है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत हासिल करेगी।

विद्यालय की वार्डन सीमा प्रवीण, सह वार्डन शिखा देवी, सुशीला जालान, जुली कुमारी, स्नेहा कुमारी, पार्ट टाइम शिक्षक प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार, हरि नारायण पांडे, परमानंद कुमार यादव, शिक्षिका रुचि कुमारी, मौसमी कुमारी, उषा कुमारी, लेखापाल पवन कुमार, गार्ड संजय सिन्हा, रसोईया रंजना सिन्हा ने तीनों बालिका समेत पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो जमालुद्दीन ने कहा कि राज्यस्तरीय समागम में भी तिसरी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा जीत हासिल करने के लिए प्रयासरत है। उन्‍होंने छात्राओं के जीत हासिल करने की उम्‍मीद जताई।