गुजरात। देश में ओमिक्रोम का तीसरा मामला सामने आया है। कर्नाटक के बाद गुजरात में ओमिक्रोम का पहला मामला सामने आया है। व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है। उसके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया। जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था। उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का यह तीसरा मामला है।
गुजरात के अपर मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट का जो सक्रिय व्यक्ति मिला है। उसे आइसोलेट किया गया है। उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी। बतातें चलें कि इससे पहले ओमिक्रोम के दो केस कर्नाटक में मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। कोरोना का नया वेरिएंट 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।