चाईबासा में अतिप्राचीन काली मंदिर की दानपेटी तोड़कर 50 हजार ले उड़े चोर, श्रद्धालुओं में आक्रोश

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। चाईबासा की मध्यस्थली में बनी 200 साल अतिप्राचीन काली मंदिर की दान पेटी तोड़कर 50 हजार से अधिक की चोरी का चोर फरार हो गए। मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शहर के सदर बाजार स्थित काली मंदिर के छोटे गेट की ग्रिल तोड़कर मंदिर में चोरी की।

चोरों ने मजबूत लोहे की दान पेटी के दो ताले तोड़कर दान के रुपयों की चोरी कर ली। सुबह हीरालाल राय ने मुख्य गेट खोल कर मंदिर में प्रवेश किया। उन्होंने पाया कि छोटे गेट की ग्रिल का निचला हिस्सा टूटा हुआ है तथा मंदिर की दान पेटी के ताले टूटे हुए हैं।

मंदिर के पुजारी अनूप मलिक ने कहा कि काली मंदिर में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। दान पेटी से लगभग 50 हजार से अधिक की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी खंगालने के बाद मामले की जांच में जुटी है।