सुरक्षा कर्मियों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होते मचा बवाल

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय कुमार सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। खदान में लोडिंग के लिए आए डंपर चालक से ओडिशा माईनिंग कारपोरेशन के सुरक्षा कर्मियों ने बेहरमी से मारपीट की। उक्त चालक का लाईसेंस भी फाड़ दिया गया। इसका वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया।

घटना रूगडीह थाना क्षेत्र के गुवाली लौह अयस्क खदान क्षेत्र में शुक्रवार को घटी। खदान में लोडिंग के लिए डंपर और ट्रकों के बीच प्रवेश को लेकर अफरातफरी मची हुई थी। राउरकेला से आए एक डंपर चालक प्रवेश द्वार पर इस व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कर्मियों से सवाल-जवाब करने लगा। इतने में कुछ और सुरक्षा कर्मी आए। उसे खींचते हुए ले गये। बेरहमी से उसके साथ मारपीट की। उक्त चालक का लाईसेंस फाड़कर गंदी-गंदी गालियां दी।

उक्त घटना का वीडियो बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी ने वायरल कर दिया। इसके बाद चालक संघ रेस हो गये। आक्रोशि‍त चालक संघों ने मारपीट करने वाले सुरक्षा कर्मि‍यों पर कार्रवाई करने की मांग की। चालक संघों ने कहा कि ओएमसी प्रबंधन के कार्रवाई नहीं करने पर वे आंदोलन करने को बाध्‍य होंगे।

बताते चलें कि गुवाली लौह अयस्क खदान में प्रतिदिन लोडिंग के लिए आने वाले सैकड़ों डंपर, ट्रक मुख्य मार्ग (NH-520) पर खड़े रहते हैं। इससे हमेशा मुख्य मार्ग जाम रहता है। आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। कई बार एंबुलेंस तक फंसे रहते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खदान मे लोडिंग के लिए आई गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। हालांकि बाबुओं की मिलीभगत से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही सैकड़ों गाड़ि‍यां खड़ी की जाती है।