कुत्तों का प्राइवेट पार्ट तेल में फ्राई कर खाते हैं यहां के लोग, बिल्ली का भी मांस है पसंदीदा !

दुनिया
Spread the love

चीन। चीन के कई मीट मार्केट चर्चा में आ गए जहां अजीबोगरीब जानवरों का मांस बेचा जाता है। इनमें चमगादड़ से लेकर कई तरह के सांप भी शामिल हैं। कोरोना के बाद कुछ समय के लिए इन मीट मार्केटस को बंद कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद फिर से ये नियमित रूप से चलने लगे। चीन को कोरोना से पहले भी एक मीट फेस्टिवल की वजह से काफी विरोध का सामना करना पड़ता था।

ये है चीन का डॉग मीट फेस्टिवल। चीन में कुत्ते का मांस काफी चाव से खाया जाता है। ना सिर्फ कुत्ते का मांस बल्कि बिल्ली का मांस भी यहां काफी बिकता है। ताजा खबर के मुताबिक़, अभी भी चीन में हर साल 1 करोड़ से ज्यादा कुत्तों को मीट के लिए मार दिया जाता है। कुत्तों के मीट को प्रॉसेस कर कैन में भरकर, या सॉसेज बनाकर या रोस्ट कर खाया जाता है। लेकिन इन सबमें ज्यादातर लोगों का फेवरिट है कुत्तों का प्राइवेट पार्ट। इसे चीन में सबसे ज्यादा चाव से खाया जाता है।

ये लोगों के स्नैक्स में शामिल बेहतरीन ऑप्शंस में से एक है। चीन के क्रूर मीट मार्केट्स में इन बेजुबानों को धड़ल्ले से मारकर बेचा जाता है। The Humane Society ने इसे लेकर रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि हर साल करीब 10 मिलियन कुत्तों को मारकर मीट मार्केट में बेचा जाता है। कुत्ते का मांस इतना बिकने का कारण है, इसे लेकर फैलाई गई गलत मेडिकल धारणाएं। बुजुर्ग इसके मांस का सेवन ताकत के लिए करते हैं। जबकि इसका कोई मेडिकल प्रमाण नहीं है।