अचानक घटे ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स, लोग लगा रहे नए भारतीय CEO और सरकार पर मिलीभगत के आरोप

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ट्विटर पर अचानक बहुत सारे यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या घट गई। इनमें आम, सेलेब्रिटी और नेता भी शामिल हैं। कंपनी की तरफ से इसे लेकर न तो कोई नई पॉलिसी घोषित की गई और न ही शिकायत करने के बावजूद फॉलोअर्स घटने का कारण ही बताया।

विपक्षी दलों से जुड़े कई नेताओं और उनके समर्थकों ने इसे पराग अग्रवाल और भाजपा के बीच की मिलीभगत बताया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने अपने करीब 3000 फॉलोअर घटने की शिकायत की है। यूजर्स मोदी और राहुल गांधी के भी घटे हैं। कहा जा रहा है कि ट्विटर फॉलोअर्स के नाम पर जुटाए बोट्स (फेक फॉलोअर्स) कम कर रहा है।