गोरखपुर। सीएम योगी के सामने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान एक फरियादी ने अजीबोगरीब फरियाद रख दी। हिन्दूसेवा श्रम में सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू ही किया था कि गुलरिहा के भटहट के सूरज की फरियाद ने सबका ध्यान खींच लिया। सूरज बोला-‘महराज जी, मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए’…।
सीएम योगी 35 वर्षीय सूरज को पहचानते थे। मुस्कुराते हुए बोले, ‘तुम तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे? पहले तय कर लो कि तुम्हे क्या करना है?’ सूरज ने भी तपाक से जवाब दिया,‘महराज जी! नौकरी न होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। इससे मैं काफी परेशान हूं।’
सूरज एक सांस में ही अपनी पीड़ा व्यक्त कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसी नहीं रोक पाए। पास में खड़े सुरक्षाकर्मी और अधिकारी भी हंस पड़े। अपनी पीड़ा भूल फरियादी भी ठहाके लगाने लगे।