मुंबई। हाल ही में एडल्ट फिल्मों की एक फेमस एक्ट्रेस ने अपने एक फैन की अजीबोगरीब मांग का जिक्र किया जिसे जानकर उसके अन्य फैंस भी चौंक गए। लीजा एन 1990 के दशक में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ उनका स्टार्डम घटता गया। मगर उनके चाहने वाले आज भी उनके दीवाने हैं। इस वजह से उनके फैंस कई बार उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं और अजीबोगरीब डिमांड्स कर देते हैं।
लीजा ने एक ऐसी ही डिमांड के बारे में बताया। लीजा एन, ‘डूड्स डू बेटर’ नाम का अपना पॉडकास्ट होस्ट करती हैं जिसमें वो एडल्ट फिल्मों के साथी कलाकारों के इंटरव्यू करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार उनके एक फैन ने उनके दांत खरीदने की मांग कर दी थी। लीजा ने बताया कि शख्स ने उनसे कहा कि वो अपने सामने के दो दांत उखाड़कर उसे बेच दें जिसके वो अच्छे-खासे पैसे देगा। हालांकि इस मांग ने उन्हें काफी हैरान कर दिया था।
उन्होंने कहा कि वो इतना जिद करने लगा था कि वो गुस्से में आ गईं थीं। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा- “वैसे तो मैं ऐसी मांग को कभी हीं मानती लेकिन अगर मैं अपने सामने के दो दांत तोड़ूंगी तो ये जाहिर है कि मेरे अगल-बगल के दांत भी कमजोर हो जाएंगे तो आखिर मैं किसी के लिए अपने दांत क्यों तोड़वाऊंगी।”