नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सजीव प्रसारण अब मोबाइल ऐप स्मार्ट फोन पर देखा जा सकेगा. लोकसभा के स्पीकरओम बिरला ने मोबाइल पर संसद की कार्यवाही के प्रसारण के लिए मंगलवार को एक ऐप शुरू करने की घोषणा की है. इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल पर ही संसद की लाइव कार्यवाही देख सकेंगे.
ऐप की खासियत यह है कि इसके जरिए लोग सदन की लाइव टेलिकास्ट के साथ-साथ दैनिक कामकाज से जुड़े दस्तावेज भी देखे जा सकेंगे. ऐप के लॉन्चिंग के मौके पर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से कहा कि आपको सुलभ उपयोग के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, इस ऐप के जरिए आप मोबाइल फोन या टैबलेट से संसद की कार्यवाही का प्रसारण और महत्वपूर्ण संसदीय दस्तावेज देख सकेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस ऐप के जरिए से संसदीय कार्यों स संबंधित सामग्रियों, विशेष रूप से आज के पत्र, कार्यवाही का सीधा प्रसारण, सवाल-जवाब, चर्चा, बुलेटिन भाग एक और बुलेटिन, समितियों के कामकाज आदि को देखा जा सकता है. ओम बिरला ने इस ऐप को काफी उपयोगी बताते हुए सभी सदस्यों से इसे डाउनलोड करने को कहा है, ताकि वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को बता सकें की संसद में किस तरह का कामकाज चल रहा है.