चाईबासा के सदर बाजार काली मंदिर की दानपेटी से चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने सदर बाजार काली मंदिर की दानपेटी से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से नकदी 4700 रुपये भी बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि घटना को दो आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इसमें से एक नाबालिग है। दूसरा छोटा नीमडीह का रहने वाला संजु मछुवा है। चोरी की घटना 7 दिसंबर की रात को घटी थी। कुंडी तोड़कर चोर दान पेटी से नकदी लेकर फरार हो गये थे। घटना के संबंध में अज्ञात पर मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही थी।