फिलीपींस। फिलीपींस में आए भयानक तूफान में 375 लोगों की मौद हो गई है। लगभग 4 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। 56 लोग अब तक लापता हैं। 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान गुरुवार को देश के दक्षिण-पूर्वी द्वीपों से टकराया था।
राहत बचाव दलों ने इस प्राकृतिक त्रासदी को ‘पूर्ण नरसंहार’ बताया है। तूफान के बीच व्यापक भूस्खलन ने मुसीबत और बढ़ा दी। फिलीपींस रेड क्रॉस के मुताबिक, कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है, संचार नहीं है और पीने लायक बहुत कम पानी बचा है। रेड क्रॉस का कहना है कि ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां ऐसा लगता है कि दूसरे विश्व युद्ध से भी बदतर बमबारी कर दी गई है।