रांची। एचआरएमएस के अंतर्गत शिक्षकों की ई सेवा पुस्तिका अपडेट की जानी है। हालांकि इसमें शिक्षा पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका खुलासा जिला शिक्षा अधीक्षक के शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में हुआ है।
रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह ने इस संदर्भ में 20 दिसंबर को सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के एचआरएमएस के अंतर्गत ई सेवापुस्तिका अद्यतन करने के निमित अद्यतन सेवा पुस्तिका एवं अवकाश तालिका की मांग की गयी थी, जो आज तक अप्राप्त है।
सिंह ने लिखा है कि विभाग द्वारा अद्यतन कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन की मांग की जा रही है। स्पष्टतः महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासिनता दर्शाई गई है। इस आलोक में निर्देश दिया जाता है कि 24 दिसंबर, 2021 तक निश्चित रूप से सेवा पुस्तिका एवं अवकाश तालिका अद्यतन करते हुए मूल सेवा पुस्तिका अवकाश तालिका के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसका प्रारूप भी दिया गया है।