तीन दिन बंद रहेगा टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्‍लांट, ये है वजह

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स का सबसे बड़ा प्लांट तीन दिन के बंद होने जा रहा है। कंपनी 13 से 15 दिसंबर तक प्लांट बंद रखने वाली है। इस बंदी को लेकर कंपनी की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि भारी कमर्शियल वाहनों की मांग में कमी इसकी वजह बताई जा रही है।

जमशेदपुर प्लांट के मुख्य अधिकारी विशाल बादशाह ने कर्मचारियों को बताया कि प्लांट में उत्पादन को तीन दिन तक बंद रखा जाएगा। कंपनी इस ब्लैक क्लोजर के दौरान प्‍लांट के रखरखाव यानी रूटीन मेंटेनेंस का काम करेगी। ऐसे में मेंटेनेंस से जुड़े कुछ कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा सकता है। इसके पहले 29 नवंबर को भी प्लांट बंद किया गया था। 

बताया जाता है कि भारी कमर्शियल वाहनों की मांग आमतौर पर प्रतिवर्ष इस वक्‍त कम हो जाती है। इसकी वजह से उत्‍पादन और बिक्री को कुछ समय के लिए बंद किया जाता है। प्‍लांट में तीन दिन की इस बंदी की खबर से टाटा मोटर्स के लिए उपकरण तैयार करने वाली करीब 700 कंपनियां भी प्रभावित होने वाली है।