सहारनपुर : पत्नी ने मायके जाने के लिए कहा, तो पति ने काट दी गर्दन!

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि महिला मायके जाने की जिद कर रही थी। जबकि पति इंकार कर रहा था। इसी बात को लेकर वारदात की गई है। शेखपुरा कदीम गांव के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम मजदूरी करता है। उसकी दो साल पहले ही शमा नाम की (22) लड़की से शादी हुई थी।

पिछले कई दिनों से शमा अपने मायके में जाने के लिए बोल रही थी। कलीम उसे मायके नहीं भेज रहा था। सोमवार को शमा ने अपने भाई को फोन करके अपनी ससुराल बुला लिया। कलीम और शमा के भाई के बीच में मायके नहीं भेजने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद शमा के भाई ने अपने बहनोई को पीट दिया। इसके बाद शमा का भाई अपने घर वापस लौट गया।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब चार बजे कलीम और शमा के बीच में फिर से झगड़ा हो गया। जिसके बाद कलीम ने घर में पडे चाकू से शमा की गर्दन काट दी और घर से फरार हो गया। एसपी सिटी राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।