नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर देश में उपलब्ध वैक्सीन के असर को जानने के लिए एक सप्ताह का इंतजार करने को कहा है।
उन्होंने राज्यसभा को बताया कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर देश में उपलब्ध वैक्सीन कितनी प्रभावी है इस पर रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी। मंडाविया ने कहा कि वर्तमान में देश में 38 जीनोम सीक्वेंसिंग लैब हैं। हम वायरस स्ट्रेन का कल्चर कर रहे हैं ताकि ये पता चल सके कि हमारे टीके इस वेरिएंट पर असरदार हैं या नहीं।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 200 मामले सामने आए हैं जिनमें 14% केस में हल्के लक्षण थे, जबकि लगभग 80% संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं पाया गया। मंडाविया ने बताया कि देश में 88% लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है और 58% लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।