चार साल की बच्ची को टॉफी देने के नाम पर रेप

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के रीवा में चार वर्षीय मासूम के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने झोपड़ी के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया है।

वारदात के बाद बच्ची के रोने की आवाज से आरोपी डर गया और उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। चीखें सुनकर परिवार के लोग पहुंचे। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारियों के समक्ष बयान कराए। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया, जहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पास्को एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे वहां से जेल भेज दिया गया है।