यात्रीगण ध्यान देंः रेलवे ने चक्रवात जवाद को देखते हुए धनबाद, हटिया से चलने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि चक्रवात जवाद के कारण देशभर में ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इसमें झारखंड से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के नाम भी शामिल हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है।

रेलवे की इस सूची में धनबाद से अलफुजा, पूरी से हटिया, हटिया से बेंगलुरू और हटिया से एलटीटी के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें जो राज्य के स्टेशनों से गुजरती हैं, वो इस दौरान बंद रहेंगी। रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 12812 हटिया एलटीटी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी हटिया एक्सप्रेस 4 और 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। बेंगुलुरू कैंट से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18638 भी 7 दिसंबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18452 पुरी हटिया का परिचालन चार दिसंबर को रद्द किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 18451 हटिया पूरी हटिया एक्सप्रेस चार दिसंबर को रद्द रहेगी। वहीं, धनबाद अलफुजा ट्रेन संख्या 13351 चार दिसंबर को रद्द रहेगी। 12375 तांबरब- जसीडीह के बीच चलने वाली ट्रेन भी चार दिसंबर को रद्द रहेगी।