नई दिल्ली। ICC द्वारा जारी किए गए ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। अफरीदी अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में टॉप-5 में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर करुणारत्ने भी बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।
बता दें, अफरीदी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट के साथ मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने ताजा रैंकिंग में 810 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं, श्रीलंका के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रनों की पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में भी उन्होंने 83 रन बनाए थे। उन्होंने भी टॉप-10 में एंट्री कर ली है।
फिलहाल करुणारत्ने बल्लेबाजों की सूची में टॉप-20 में मौजूद इकलौते श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने भी गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में जगह बना ली है। जैमिसन फिलहाल नौवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की सूची में भारत के लिए रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं।
अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह भी दसवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स की सूची में रविंद्र जडेजा फिलहाल दूसरे स्थान पर तो वहीं अश्विन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।