
नई दिल्ली। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो के प्रत्येक कोच में 25 से अधिक लोगों की यात्रा पर रोक लगा दी है। DMRC की ओर से लोगों से अतिरिक्त समय रखने का अनुरोध किया गया है, ताकि प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके। यात्रियों को बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
एक 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में आमतौर पर करीब 2400 यात्री सवार हो सकते हैं। प्रति कोच करीब 50 यात्री बैठे और 250 खड़े यात्री शामिल होते रहे हैं। 8 कोच वाली ट्रेन में अब सिर्फ 200 यात्री ही बैठ सकते हैं। यह ट्रेन की सामान्य क्षमता से 10 प्रतिशत से भी कम है। इससे पहले (DMRC) ने बताया था कि ट्रेनों के अंदर बैठने की क्षमता के केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को ही अनुमति होगी।