पटना। बिहार पंचायत चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है। सभी 11 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अंतिम यानी 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का फैसला आज सामने आ रहा है।
पटना के दानापुर में मतों की गिनती जारी है। पतलापुर से गीता देवी ने निवर्तमान मुखिया सुनीता कुमारी को हरा दिया है। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और इवीएम के साथ मतगणना में ओसीआर तकनीक का प्रयोग किया है। इससे बोगस वोटिंग रोकने और न्यूनतम समय में चुनाव परिणाम की घोषणा करने में बड़ी कामयाबी मिली। भारत में यह पद्धति पहली बार अपनायी गई और सफल रही। बिहार पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। मतगणना केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है।
पूर्वी चंपारण के भेलाही से मुखिया प्रत्याशी सुमन पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। बिहार पंचायत इलेक्शन के अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोट डाले गए हैं। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के 63,718 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है। बिहार पंचायत चुनाव के सभी परिणाम आ जाने के बाद आज सूबे में पंचायत चुनाव का यह लंबा सफर थम जाएगा और पूरे प्रदेश में गांव की नई सरकार तैयार हो जाएगी।