शख्‍स के प्राइवेट पार्ट में धंसी नुकीली चीज निकालने पर गई लेडी डॉक्‍टर की नौकरी

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। एक शख्‍स के प्राइवेट पार्ट में धंसी नुकीली चीज को निकाल कर उसकी जान बचाना एक लेडी डॉक्‍टर के लिए परेशानी का सबब बन गया. यह अजीबोगरीब मामला अमेरिका में सामने आया है.

‘डेली स्टार यूके’ में छपी खबर के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि सीनियर्स की साजिश के चलते उन्हें नौकरी से निकाला गया है. अमेरिकी कोलोरेक्टल सर्जन डेबोरा केलर का कहना है कि उन्हें एक सर्जरी में मदद के लिए बुलाया गया था. एक व्यक्ति की गुदा (Anus) में अजीब किस्‍म की नुकीली चीज घुस गई थी.

उसके ऑपरेशन में उन्‍होंने मदद की थी लेकिन उसके बाद अचानक अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया. उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए. इस सर्जरी को आधार बनाकर उनकी सेक्स लाइफ पर कमेंट किए गए. डेबोरा केलर ने कहा, मरीज की देखभाल के प्रमुख सर्जन मार्क कैली के साथ मेरे अफेयर की बातें कही गईं. मेरी सेक्स लाइफ पर कमेंट किए गए.

अस्पताल प्रबंधन ने यहां तक कहा कि मैंने उस ऑब्जेक्ट की फोटो शेयर करके मरीज की गोपनीयता का उल्लंघन किया. डेबोरा ने कहा कि हॉस्पिटल के डॉक्टरों को पता ही नहीं है कि मरीज के Anus से निकाला गया ऑब्जेक्ट वास्तव में है क्या.