पैसे देने से पहले जान लें इस पत्र की सच्चाई

पोस्टमार्टम
Spread the love

एक पत्र लोगों को भेजा जा रहा है। इसमें पैसे की मांग की जा रही है। पैसे देने से पहले इसकी सच्‍चाई जरूर जान लें।

जानकारी के मुताबिक एक पत्र में भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप देने का दावा किया जा रहा है। पंजीकरण शुल्क के रूप में 12,500 रुपए मांगे जा रहे हैं।

PIB Fact Check इस पत्र में किया गया दावा फर्जी है।

BPCLimited से जुड़ी सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://lpgvitarakchayan.in पर जाएं।