23 दिसंबर, 2021
मेष
किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें संतोष और ढांढस बंधाएंगी। माली सुधार की वजह से जरूरी खरीदारी करना आसान रहेगा। घर में किसी बात को लेकर कलह होने की आशंका है। रोमांस रोमांचक होगा। व्यवसाय में किसी धोखेबाजी से बचने के लिए सतर्क रहें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। महसूस होगा कि वैवाहिक जीवन बहुत खूबसूरत है।
वृष
अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव नहीं डालें। बिना किसी की मदद के धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह का बुलावा अच्छा अनुभव रहेगा। खूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा सहायता कर सकता है। जीवनसाथी आपके लिए देवदूत है। गौर करें, यह बात दिख जाएगी।
मिथुन
किसी से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। अचानक आई जिम्मेदारी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। दूसरों के लिए अधिक और खुद के लिए कम कर पा रहें। आज हो सकता है कि पहली नजर में ही कोई पसंद कर ले। काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। वक्त की नजाकत को समझते हुए एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे।
कर्क
बचाया गया धन बहुत काम आ सकता है। किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। ज्ञान और हास-परिहास चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार की मनोदशा में होंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर कई नए विचार पा सकते हैं। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना सीखना ही होगा। मुमकिन है कि जीवनसाथी खूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने कीमती हैं।
सिंह
ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेंगे। सामने आने वाले सभी मौकों का भरपूर फायदा उठाएंगे। संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे काफी खुशी होगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। व्यवसाय में किसी धोखेबाजी से बचने ने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें। सफर के लिए दिन अच्छा नहीं है। दिन जीवनसाथी के साथ शानदार रहने वाला है।
कन्या
प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए खुद को प्रोत्साहित करें। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा। धन मिलेगा। जितना आपने सोचा था, भाई उससे अधिक मददगार साबित होगा। प्यार की कमी महसूस हो सकती है। खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे, लेकिन उनका प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।
तुला
तल्ख बर्ताव जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। भाई-बहनों में से कोई पैसे उधार मांग सकता है। बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक्त भावनाओं पर काबू रखें। कुछ दोस्त घर में आ सकते हैं। शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना अच्छा नहीं रहेगा।
वृश्चिक
अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आर्थिक जीवन की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती। बचत करने में मुश्किलें आ सकती हैं। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे। किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है।
धनु
शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान एवं योग करना उपयोगी रहेगा। बीते दिनों में किया गया निवेश का फायदा मिल सकता है। कुछ दिनों से व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। सामाजिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान देंगे। जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।
मकर
सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक तौर पर एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। नया रूप-रंग, नये कपड़े, नये यार-दोस्त दिन खास बनाएंगे। खुले दिल से अपनी बात रखें तो मोहब्बत आपके सामने प्यार के फरिश्ते के रूप में आएगी। कामयाबी जरूर हासिल करेंगे। महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। ऐसा अनुभव होगा कि जीवनसाथी द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। यथासंभव इसे नजरअंदाज करें।
कुंभ
गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय खास ख्याल रखने की जरूरत है। पैसा पर्याप्त मात्रा में होगा। मन में शांति भी होगी। परिवार के सदस्यों की जरूरतों को तरजीह दें। प्यार के सकारात्मक संकेत मिलेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। खाली समय में कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है।
मीन
महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। इससे तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें। प्यार की कमी महसूस हो सकती है। परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए तो निराश न हो। यात्रा कर रहे हैं तो जरूरी दस्तावेज साथ रखना नहीं भूलें। असजता की वजह से वैवाहिक जीवन में खुद को फंसा अनुभव कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की जरूरत है।
आपका दिन मंगलमय हो।
(विचार : किस्मत कर्म से बनता-बिगड़ता है।)