ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 236, एम्‍स निदेशक ने किया बड़ा खुलासा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसने 16 राज्‍यों में दस्‍तक दे दी है। सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में पाये गये हैं। इस बीच एम्‍स निदेशक ने ओमिक्रोन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 65 और 64 मामले मिले हैं।

एम्‍स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए। जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी।

निदेशक ने कहा कि ओमिक्रोन अधिक संक्रामक है। दो चीजें बहुत जरूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज लगाना। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं, उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज लगानी चाहिए। दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना।

ओमिक्रोन के राज्‍यवार आंकड़े