
रांची। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची में ‘प्रभावशाली संप्रेषण’ विषय पर एकदिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कार्यशाला को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। शिक्षकों के लिए प्रभावी संप्रेषण कला को अत्यंत आवश्यक गुण बताया।
यह कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। यह कार्यशाला सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बेहद उपयोगी रहा। यह ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम सीबीएसई द्वारा आयोजित अनिवार्य शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक हिस्सा था।