एक सप्‍ताह में इन 10 तालाबों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। एक सप्‍ताह में 10 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उक्‍त निर्देश उपायुक्‍त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने दिए। उन्‍होंने मिशन अमृत सरोवर के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक बुधवार को की।

उपायुक्‍त ने भूमि संरक्षण विभाग को अगले 7 दिनों के भीतर 10 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इन तालाबों में कुडू प्रखंड के जिंगी, जोंजरो, तान, सलगी व लावागाईं, कैरो प्रखंड के गुड़ी व चिपो, किस्को प्रखंड के चरहू, भंडरा प्रखंड का पोड़हा और डुमरी ग्राम स्थित तालाब शामिल है।

जिला मत्स्य कार्यालय को निर्गत नये तालाबों के निर्माण कार्य को जिला योजना कार्यालय को, कैरो प्रखंड के समीप तालाब के जीर्णोद्धार कार्य वाटर शेड सेल-कम-डेटा सेंटर (डब्ल्यूसीडीसी) से भूमि संरक्षण को हस्तांतरित किये जाने का आदेश दिया। उसकी जगह वाटर शेड सेल-कम-डेटा सेंटर (डब्ल्यूसीडीसी) को नये तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया।

साथ ही, 15 अगस्त 2022 को सभी नये तालाब निर्माण और पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार स्थल पर ध्वाजारोहण किये जाने का आदेश सभी कार्यान्वयन एजेंसी को दिया गया। इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किये जाने का आदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, लघु सिंचाई प्रमंडल के सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थे।