आंध्रप्रदेश। आंध्र प्रदेश के युवक के लिए एक तुर्की युवती सात समुंदर पार आ गई। प्यार में महिला हजारों किमी. की दूरी तय करके भारत आई और फिर युवक के साथ शादी रचा ली। हालांकि, दोनों ही 2 साल पहले सगाई कर चुके थे, लेकिन परिवार की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दोनों के पैरेंट्स ने इजाजत दी, वे शादी के बंधन में बंध गए।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले मधु संकीरथ की मुलाकात 2016 में तुर्की की गिजेम से हुई थी। दोनों एक काम के सिलसिले में मिले थे लेकिन धीरे-धीरे दोस्त बन गए। इसी बीच संकीरथ काम के लिए तुर्की चले गए, जहां से उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। तुर्की में गिजेम ने संकीरथ की काफी मदद की और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। ऐसे में संकीरथ और गिजेम ने अपनी दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया।
संकीरथ और गिजेम 2019 में सगाई के बाद 2020 में ही शादी करना चाहते थे, लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी आ गई। हालांकि, इस साल जुलाई में जब कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हुआ तो दोनों ने पहले तुर्की में शादी की।