HBD: सलमान खान फैंस की भीड़ नहीं बल्कि इस कारण होटल में मेन गेट से नहीं करते इंट्री

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था। वह हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक के बड़े बेटे है। सलमान की मां हिंदू और पिता मुसलमान हैं इसलिए खान परिवार दोनों धर्मों में विश्वास रखता है।

सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मगर, सलमान को रातों-रात सुपरस्टार बनाया सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया ने। 1989 में आयी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। 1989 के ‘मैंने प्यार किया से’ लेकर अब तक सलमान कई ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे हैं। 56 की उम्र में भी फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं और अपने लाखों फैन्स को इसकी प्रेरणा भी देते हैं।

अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के अलावा सलमान खान को पेंटिंग का भी बहुत शौक है और वो खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करते हैं। सलमान किसी भी होटल में मेन गेट से एंट्री नहीं लेते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था. सलमान खान कहते हैं कि वह होटल के पीछे वाले रास्ते जैसे रसोई, सर्विस लिफ्ट या फिर किसी दूसरे रास्ते से जाते हैं, ताकि उन्हें भूख लगने पर जल्दी खाना मिल सके।

सलमान अपने स्कूल के दिनों में एक बेहतरीन तैराक थे और अगर वह अभिनेता नहीं होते, तो एक पेशेवर तैराक हो सकते थे। अपनी उदारता के लिए जाने जाते हैं। सलमान अक्सर अस्पतालों में बीमार बच्चों से मिलते हैं और रक्तदान भी करते हैं। सलमान खान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है। यह फाउंडेशन 2007 में बना। जो बच्चों के स्वास्थ और शिक्षा समेत तमाम लोगों की बीमारियों और मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करता है। लंबे समय से सलमान एक ब्रेसलेट पहने हुए हैं।

यह कहा जाता है कि उनके पिता सलीम खान ने उन्हें यह ब्रेसलेट दिया है और पिछले दो दशकों से ब्रेसलेट उनके लिए लकी चार्म साबित हो रहा है। सलमान हॉलीवुड एक्शन स्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन के प्रशंसक हैं और दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की अक्सर प्रशंसा करते रहते हैं।