गुड न्यूजः पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्पॉट एडमिशन 20 से 23 दिसंबर तक

देश बिहार
Spread the love

पटना। छात्रों के लिए सुखद खबर यह है कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों में 20 दिसंबर से स्पॉट एडमिशन की शुरुआत होगी, जो 22 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू एके नाग ने महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है।

महाविद्यालयों से ऐसे स्टूडेंट्स का डाटा 18 दिसंबर तक मांगा गया है, इसमें रेगुलर और वोकेशनल सभी छात्र छात्राएं शामिल हैं। डीएसडब्ल्यू एके नाग ने कहा कि सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए 2 दिसंबर से बची हुई सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन के लिए छात्र अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक महाविद्यालयों में चलेगी। साथ ही महाविद्यालय नामांकित छात्रों का वेलिडेशन भी उसी दिन करेगा।