ICC टेस्ट रैंकिंग: रविंद्र जड़ेजा बने विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर, इस खिलाड़ी को भी फायदा

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। अपने उम्दा प्रदर्शन में दम पर अब जडेजा अब विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उनके अब 406 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है।

जडेजा का शानदार प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। वह सातवें नंबर पर भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हॉल लिया। वहीं दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किये। रवींद्र जडेजा इससे पहले भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं। साल 2017 में रवींद्र जडेजा सबसे पहले ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे, तब उनके 438 प्वाइंट थे।

कोहली को भी फायदा

मोहाली में 45 रनों की पारी खेलने वाले विराट को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान चढ़े हैं, वह अब पांचवें नंबर पर हैं। उनके बाद छठे नंबर पर टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का नंबर है। टॉप 10 में इस वक्त तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, 10वें नंबर पर ऋषभ पंत भी मौजूद हैं।

बॉलर्स की रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाज इस वक्त टॉप 10 में बने हुए हैं. इनमें रविचंद्रन अश्विन नंबर दो और जसप्रीत बुमराह नंबर 10 पर बने हुए हैं।