हरियाणा। हरियाणा के पलवल में घोड़ीवाला दूल्हे की नोटों की माला लूट ले गया। मामला हरियाणा के पलवल स्थित गांव बामनीखेडा का है। शादी में घोड़ी वाले के दोस्त दूल्हे के जीजा से मारपीट कर 92 हजार रुपये की नोटों की माला लूट ले गए।
सदर पुलिस ने एक नामजद सहित 4-5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बामनीखेडा गांव निवासी जगदीश ने कहा कि 28 नवंबर को उसके बेटे विकास की शादी थी। गांव में घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था।
वहां घोड़ी वाले ज्ञान सिंह ने उसके दामाद के साथ झगड़ा किया। विरोध किया तो घोड़ी वाले ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। दामाद के साथ मारपीट कर उससे 92 हजार रुपये के नोटों की मालाएं लूट ले गए।