आज निपटा ले ये जरूरी काम, वर्ना कल बढ़ सकती है मुसीबत

झारखंड
Spread the love

रांची। आज ही ये जरूरी काम निपटा लें। यह काम नहीं करने पर कल घर से बाहर जाना मुश्किल हो जाएगा। आपकी गाड़ी नहीं चल पाएगी। ऐसे में आपकी मुसीबत बढ़ सकती है।

दरअसल, झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 21 दिसंबर को बंद रहेंगे। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंदी बुलाई है।

एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वित्त मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र पर सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके मद्देनजर 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक झारखंड के सारे पंप बंद रहेंगे।

एसोसिएशन के मुताबिक सरकारी विभागों पर पेट्रोल पंपों के करीब 40 करोड़ रुपये बकाये हैं। इसके भुगतान की मांग लगातार की जा रही है। हालांकि भुगतान नहीं किया जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के वैट की दर कम करने की मांग की जा रही है।

एसोसिएशन की मांगों में सरकारी विभागों द्वारा बकाये का भुगतान जल्‍द से जल्‍द करना, वैट की दर 22 से घटाकर 17 प्रतिशत करना, डीजल में मिलावट को रोकना भी शामिल हैं।