BWF विश्व चैंपियनशिप: फाइनल में हारे श्रीकांत, टूटा गोल्ड जीतने का ख़्वाब

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का BWF विश्व चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट गया है। श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन येव के खिलाफ BWF विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है।

येव ने सीधे सेटों में 21-15, 22-20 से श्रीकांत को हराकर खिताब अपने नाम किया है। बता दें, अपने हमवतन लक्ष्य सेन को हराते हुए श्रीकांत इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे।

*ऐसा रहा श्रीकांत का सफर*

पहले राउंड में श्रीकांत ने स्पेन के पाब्ले अबियान को सीधे सेटों में 21-12, 21-16 से हराया था। दूसरे राउंड में उन्होंने चाइना के ली शी फेंग को रोमांचक मुकाबले में 15-12, 21-18, 21-17 से हराया था। अगले राउंड में उन्होंने चाइना के लू गूएंग जू को 21-10, 21-5 से और फिर क्वार्टर में नीदरलैंड के मार्क कैलूव को 21-8, 21-7 से हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने सेन को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया था।