मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, इन मुद्दों पर चर्चा

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। राज्य में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा को बेहतर बनाने एवं विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की।

इस दौरान मंत्री ने शिक्षा और शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। शिक्षकों एवं पारा शिक्षकों की मांगों और समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए यथोचित कदम उठाए जाएंगे। शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने की दिशा में जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जाएगा।