ईसीआरकेयू ने महाप्रबंधक से कहा, लिखित आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा रात्रि भत्ता

देश बिहार
Spread the love

  • स्थाई वार्ता तंत्र की द्वि-दिवसीय बैठक में रेलकर्मियों की समस्‍याएं उठाई यूनियन ने

हाजीपुर (बिहार)। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर की स्थाई वार्ता तंत्र की द्वि-दिवसीय बैठक महाप्रबंधक सभागार में 15 दिसंबर को शुरू हुई। इसमें कर्मचारी पक्ष की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएन श्रीवास्तव ने की। रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने की। बैठक का संचालन प्रधान प्रमुख कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) एससी श्रीवास्तव ने किया। मौके पर प्रधान प्रमुख कार्मिक अधिकारी जेपीएन सिंह, ईसीआरकेयू के सभी केंद्रीय पदधारी, महिला प्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रधान अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक के लिखित निर्देश के बावजूद धनबाद मंडल में सिगनल और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह चिंताजनक विषय है। धनबाद मंडल सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाला मंडल है, परंतु यहां के दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मचारियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। फफराकुंड, मगरदहा और मिर्चाधूरी स्टेशनों पर पिछले पचास वर्षों से टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है, जो अपर्याप्त है। पीने लायक नहीं है। वहां या तो तालाब बनवाकर या ओबरा डैम से पाईप लाईन बिछाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जा सकती है।

ट्रैक मैन कर्मचारियों के लिए आरपीएफबल के तर्ज पर गैंग बैरक बनाया जाए। मंडल सहित सभी रेलवे अस्पतालों में पर्याप्त दवा और अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है। रेफरल अस्पताल समय से अनुबंधित नहीं किए जा रहे हैं। ना ही समय पर एम्बुलेंस का एग्रीमेंट रिन्‍यूअल हो रहा है। इससे बीमार या आकस्मिक रोगियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सब डिविजनल अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सरैया टोला से डीजल शेड पतरातु तक सड़क का निर्माण करने, महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए रनिंग रूम में अलग से अटैच वॉशरूम सहित कमरे की व्यवस्था करने, सहित स्पाऊज ग्राउंड पर कर्मचारियों के स्थानांतरण अनुरोध को स्वीकार करने की मांग रखी।

अपर महामंत्री मो जियाऊद्दीन ने पलामू एक्सप्रेस के नम्बर और उसके एसी कोच के नम्बर की विसंगतियों पर ध्यान आकृष्ट कराया। सुधार की मांग की। उन्होंने पलामू एक्सप्रेस के बरवाडीह स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई। केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने रनिंग कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार 4600 और 4800 ग्रेड पे देने की मांग रखी।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के एन के खवास के मुताबिक महाप्रबंधक ने उठाई गई समस्त मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।