समस्तीपुर। समस्तीपुर में दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया। ससुरालवाले उस महिला के अधजले शव को गन्ने के खेत में छोड़ कर फरार हो गए। जब खेत में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव निवासी रामेश्वर शर्मा की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। मृतका के मायकेवालों का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।