पंजाब। अभी-अभी बड़ी खबर जालंधर से आ रही है। खालिस्तान समर्थक और संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल को जालंधर के नकोदर से गिरफ्तार किया गया है।
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया गया। अमृतपाल की तलाश के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात थीं। पंजाब के सभी जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ उपद्रव कर चर्चा में आया अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के रडार पर था। इससे पहले शनिवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को जालंधर के मैहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि यह सभी अमृतपाल के साथ मोगा जा रहे थे।