राजभवन के समक्ष 17 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन, शिक्षकों ने बनाई रणनीति

झारखंड
Spread the love

योगेश पाण्डेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जमुआ इकाई की बैठक मध्य विद्यालय, जमुआ में रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय  और संचालन रंजीत कुमार वर्मा ने किया।

इस अवसर पर संघ के संरक्षक गिरीश राय, प्रमोद कुमार एवं आनंद शंकर ने कहा कि विभाग का स्‍कूलों की समय सारणी में परिवर्तन का निर्णय अव्यवहारिक है। नई समय सारणी को रद्द कराने, शिक्षको से बोरा बेचने का अव्यवहारिक पत्र को निरस्त कराने, उत्क्रमि‍त वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर 17 दिसंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें जमुआ प्रखंड से सभी शिक्षक भाग लेंगे।

रंजीत कुमार वर्मा, उदय शंकर राय, मनोज कुमार,एवं राजीव कुमार ने चावल को विद्यालय तक पहुंचाने एवं अब तक इस मद में बकाया राशि शिक्षक के एकाउंट में देने की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की।

संतोष कुमार साव, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार साव एवं सबिता मिश्रा ने नई वित्तीय प्रवाह प्रणाली को विलोपित कर पूर्व की भांति विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा चेक के माध्यम से विद्यालय विकास अनुदान की राशि की निकासी की मांग की।

अनिल कुमार सिंह एवं रफीक आलम ने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी विद्यालयों के टेब की बैटरी चार्जर खराब है। विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में राशि शून्य है। ऐसे में शिक्षक कहां से टैब की मरम्मत कराएंगे।

राज्य प्रतिनिधि अजित कुमार एवं बदरुद्दीन आलम ने कहा कि पिछले वर्ष से ही विद्यालय प्रबंध समिति का एकाउंट शून्य है। शिक्षक निजी खर्च से झाड़ू, चॉक, डस्टर, ऑनलाइन डाटा इंट्री कराकर विद्यालय का संचालन कर रहे है। बीआरसी जमुआ में तीन-तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। फिर भी बार-बार हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में रिपोर्ट की मांग की जा रही है। शिक्षक अब सभी रिपोर्ट हार्ड कॉपी में देंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बीआरसी के कम्प्यूटर ऑपरेटर से डाटा इंट्री कराने का कार्य करें।

बैठक में सुदर्शन मेहता, कमलेश कुमार पांडेय, द्वारिका रजक, विनोद कुमार महतो, विजय सिंह, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, बसंती कुमारी, संजीत कुमार, मोहम्मद कौसर, संदीप कुमार, वशिष्ठ राय, रामचंद्र यादव, नारायण चौधरी, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।