रेलवे ट्रैक में मिला अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में शव, सनसनी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा में एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद की गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पटरियों के पास से गुजर रहे लोगों ने शव पड़े होने की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। यह घटना कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ का है।

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के नगजुआ कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ स्थित रेलवे ट्रैक में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मंगलवार को मिला। बताया जाता है कि युवक का शव रात से ही रेलवे ट्रेक में पड़ा हुआ था। सुबह नगजुआ स्टेशन जा रहे यात्रियों की नजर इस पर पड़ी। इसके बाद उन्‍होंने रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कैरो थाना और रेलवे पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची कैरो थाना पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या किसी ने हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कैरो थाना पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच में जुटी है। पुलिस की ओर से उसकी तलाशी ली गई। हालांकि युवक के पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।