कोडरमा। कोडरमा में कोरोना वायरस संक्रमण के केस हर दिन मिल रहे हैं। गुरुवार को 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। संक्रमण रोकने के लिए अब सख्ती बरती जाएगी। कोडरमा में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 68 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को आरटीपीसीआर से हुई जांच में 18, रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में चार और ट्रू नेट जांच में भी चार संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इधर बढ़ रहे मामलों के बीच डीसी आदित्य रंजन ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की है। साथ ही वैक्सीन लगाने की अपील जारी की है। डीसी के अनुसार कोरोना गाइडलाइन सबसे पहले सरकारी कर्मियों को नियमों का पालन करना चाहिए ताकि आमलोगों में जागरूकता आए।
डीसी के अनुसार जिले में कोरोना का केस बढ़ना चिंतनीय है, पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह चालू है। जिले में आपात स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी है। कोडरमा में पिछले चार दिनों में ही कोरोना के 67 मामले सामने आ चुके हैं। गत 20 व 21 दिसंबर को जहां 12-12 संक्रमितों की पहचान हुई थी, वहीं 22 दिसंबर को 13 व अब 23 दिसंबर को एक साथ 26 नए संक्रमित मिले हैं। इस सीजन में पहला संक्रमित पांच दिसंबर को एक स्कूली छात्रा मिली थी। उसके बाद से अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं।