कोरोना : ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत, 3 साल के लिए जेल भेजे गए अस्पताल कर्मचारी

दुनिया
Spread the love

जॉर्डन। ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत, 3 साल के लिए जेल भेजे गए अस्पताल कर्मचारी। मामला जॉर्डन का है। यहां की एक अदालत ने कोविड महामारी के दौरान ‘अल साल्ट’ नाम के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 10 लोगों की मौत होने के मामले में अस्पताल के प्रमुख अधिकारी समेत कुल पांच कर्मचारियों को तीन साल के लिए जेल भेज दिया है।

अस्पताल में 10 मरीजों की मौत के लिए अदालत ने इन पांच लोगों को जिम्मेदार माना। मौतें इसी साल मार्च महीने में हुई थीं। भारी आक्रोश के बीच जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्री नाथिर ओबेदत को अपना इस्तीफा तक देना पड़ा था। लोग सरकार को हटाने के लिए अड़ गए थे। खूब प्रदर्शन हुए। सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा।