इराक के एक शहर में अस्पताल के पास कार बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 25 घायल

अपराध दुनिया
Spread the love

इराक। इराक के शहर बसरा का मध्य हिस्सा में मंगलवार को कार बम विस्फोट हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। कार अस्पताल के पास स्थित एक रेस्तरां के सामने फट गई।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ, हालांकि धमाके के बाद आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया। वहीं, अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस कार बम विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

यह एक कार बम था, लेकिन बसरा के गवर्नर असद अल-इदानी ने घटनास्थल पर मीडिया से कहा कि एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोटरसाइकिल पर बम लगाया गया था या यह आत्मघाती हमला था।