गिरिडीह। जैन समाज की तीर्थ स्थली मधुबन में गिरिडीह जिला भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक और आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपाई भिड़ गए। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष हाथापाई होने लगी।
दरअसल एक मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में एक नेता हंगामा करने लगे। बैठक शुरू होते ही धनवार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने उपेक्षा का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। उस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष महादेव दूबे मौजूद थे।
मंडल अध्यक्ष को हो-हल्ला करते देख जिला अध्यक्ष महादेव दूबे नाराज हो उठे और राजेंद्र यादव को बुके दे मारा। जबकि पहले ही दिन पार्टी के कैडरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया था। साथ ही आने वाले दिनों में राज्य सरकार के खिलाफ होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई थी।
हाथापाई से कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वरीय नेता और कार्यकर्ता अचंभित रह गए। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।