गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में चौपहरा जप समागम आयोजित

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में 3 सितंबर को से चौपहरा जप समागम आयोजित किया गया। चौपहरा साहिब जी के पाठ में समूह साध संगत द्वारा सामूहिक रूप से सर्वप्रथम श्री जपुजी साहिब जी के पांच पाठ एवं श्री चौपाई साहिब जी के दो पाठ पढ़े गए।

इसके बाद श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा गया। छह पौड़ी श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ आयोजन की समाप्ति शाम में हुई। समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया गया। संचालन मनीष मिढ़ा ने किया।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि‍ चौपहरा साहब जी का पाठ सिख पंथ के महान योद्धा शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारों में हर रविवार को पढ़े जाने की परंपरा है। अमृतसर के तरणतारण रोड में चट्टीविंद गेट के पास गुरुद्वारा साहिब बाबा दीप सिंह जी, शहीदां साहिब में हर रविवार चार से पांच लाख श्रद्धालु चौपहरा साहिब के पाठ में शामिल होने आते हैं।

पिछले दिनों गुरु नानक सत्संग सभा के लगभग पांच सौ श्रद्धालु टाटानगर स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने गए थे। वहीं से उन्हें इसकी जानकारी मिली।

आज के समागम में सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, मनीष मिढा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, जीवन मिढा, लक्ष्मण दास मिढा, महेंद्र अरोड़ा, सुरेश मिढ़ा, रमेश पापनेजा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, रमेश गिरधर, अमरजीत सिंह, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश तेहरी, राकेश गिरधर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, खुशबू मिढा, उषा झंडई, रमेश गिरधर, गूंज काठपाल समेत अन्य शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।