महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र पहले बुरी खबर है। विधानसभा के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सत्र शुरू होने से पहले विधायकों समेत विधानसभा स्टाफ, पुलिस और कर्मचारी मिलाकर कुल 3500 लोगों का RTPCR टेस्ट किया गया था। जांच रिपोर्ट में 8 पुलिसकर्मी और मंत्रालय के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमति मिले हैं।
*’तीसरी लहर आना तय’*
देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। इसे रोका नहीं जा सकता। उनके मुताबिक, 13 दिसंबर की तुलना में 19 दिसंबर को कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। इन राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है।