बीएयू : डिप्लोमा इन एक्वाकल्चर का निकला रिजल्‍ट, इफ्फत परवीन अव्‍वल

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन एक्वाकल्चर में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक गुमला स्थित कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस के छह छात्रों को सेमेस्टर आधारित बाह्य मूल्यांकन अहर्ता सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरांत डिप्लोमा इन एक्वाकल्चर की उपाधि दी गई है।

(बीएयू) के कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा के मुताबिक सभी कॉलेज के दो वर्षीय डिप्लोमा इन एक्वाकल्चर कोर्स के पहले सत्र 2018-19 के छात्र है। इनमें ओजीपीए/10.000 अंक आधारित परीक्षा में इफ्फत परवीन को सर्वाधिक 8.132 ओजीपीए प्राप्त हुआ है। सफल अन्य छात्रों में अमित कुमार (7.788), मोबशेरा परवीन (7.731), सुरुचि कुमारी (7.606), निशा कुमारी और मोबशेरा परवीन (7.254) एवं अंकेश कुमार (6.976) शामिल हैं।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने इस कोर्स के पहले बैच के सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में फिशरीज उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है। यहां प्रशिक्षित तकनीकी मानव बल के संसाधनों की आवश्यकता होगी।

एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि बीएयू अधीन गुमला में कार्यरत यह कॉलेज राज्य का एकमात्र फिशरीज साइंस शिक्षण संस्थान है। यूजीसी से अनुमोदित यह कोर्स कॉलेज में सत्र 2018-19 से चलाया जा रहा है। शत प्रतिशत छात्रों ने विवि से उपाधि प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य इंटर पास छात्रों का फिशरीज साइंस के क्षेत्र में कौशल विकास करना है। इस कोर्स को पूरा कर छात्र स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते है। साथ ही फिशरीज से जुड़े संस्थानों के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं शोध संस्थानों में कार्य कर सकते है।