पटना। दिल्ली में आज लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी की शादी धूमधाम से हो रही है। महज 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। रोहिणी आचार्या के एक ट्वीट के अलावा शादी को लेकर परिवार का कोई भी सदस्य इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। लेकिन पहली बार लालू प्रसाद के छोटे भाई सूर्यदेव यादव ने यह राज खोला है कि तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लालू यादव ने फोन पर शादी की जानकारी दी है।
सूर्यदेव यादव ने कहा कि आज रात में शादी होनी है। शादी किससे हो रही है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ज्यादा नहीं पता। लेकिन ईसाई धर्म मानने वाली लड़की राजश्री से शादी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे जहां चाहते हैं, वहीं शादी करते हैं। उन्हें खुशी है, किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है। वह भी इस रिश्ते से खुश हैं। लालू यादव के परिवार से पहली बार किसी ने सामने आकर कहा है कि शादी ईसाई धर्म को मानने वाली लड़की से हो रही है।
अब तक किसी ने इस शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि रोहिणी आचार्या ने बीते बुधवार को ट्वीट किया था। रोहिणी ने लिखा था कि भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला…। रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट से यह कंफर्म हुआ था कि तेजस्वी यादव की शादी की तैयारी हो रही है।