बलिया: पत्नी को जुए में हारा, फिर तीन तलाक देकर घर से भगाया

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी के बलिया से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को ही जुए में दांव पर लगाकर हार गया। इसके बाद दो लाख रुपए न देने पर तीन तलाक देकर घर निकाल दिया।

पीड़िता अब न्याय पाने के लिए दर-दर को ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि डीएम ऑफिस से जानकारी मिली है, मौके पर टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है। मामला मनियर थाना क्षेत्र के चोरकेण्ड गांव का है, जहां के रहने वाले तसमीन शेख ने नगरा क्षेत्र की रहने वाली शाहीन अफरोज से वर्ष 1992 में निकाह किया था।

आरोप है कि पैसों के लिए उसने अपनी पत्नी को जुए के दांव पर लगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति उसे पैसों के लिए जुए में हार गया और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया।