
पलामू। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज की ओर से निकाला गया जागरुकता रथ सातवें दिन पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर के टाउन हॉल, पोस्ट ऑफिस के निकट, छह मुहान, साहित्य समाज चौक, कचहरी चौक, बस स्टैंड, सदीक चौक आदि प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचा।
रथ के माध्यम से आम लोगों के बीच हर घर दस्तक, 100 करोड़ टीकाकरण अभियान, जल जीवन मिशन, कैच द रेन कैंपेन, ऊर्जा संरक्षण के महत्व, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सेवा से समर्पण अभियान, उजाला योजना आदि विषयों पर जन जागरुकता फैलाई गई। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, रांची में पंजीकृत सांस्कृतिक दल मेसर्स जनकल्याण मंच के दशरथ लोहारा, सुरेश महतो, इंदर नाथ महली, रघुनाथ महतो, सदाफल मल्हार की टीम ने नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं अन्य पारंपरिक माध्यमों के जरिए लोगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकारों ने ‘हर घर टीका…घर-घर टीका’ गीत गाकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने एवं कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने एवं भीड़ से बचने की सलाह भी दी। रथ के साथ चल रहे क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार ने लोगों को इस दौरान भारत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कई लोग रथ पर प्रकाशित जानकारियों के बारे में सवाल-जवाब भी पूछे। लोगों ने कहा कि इस तरह से प्रयासों से ग्रामीण जनता तक भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है। लोगों ने लाभकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी दिया।
यहां बता दें कि जागरुकता रथ की शुरुआत 16 दिसंबर को छत्तरपुर के डाली से पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं डालटनगंज के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने हरी झंडी दिखाकर किया था। लातेहार एवं गढ़वा जिले में जन जागरुकता अभियान के बाद यह पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों तक जा रहा है। आज 24 दिसंबर को पलामू जिले के पड़वा प्रखंड में रथ के माध्यम से जागरुकता फैलाई जायेगी।